गुजरात सरकार ने 12वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं

By भाषा | Updated: June 2, 2021 16:16 IST2021-06-02T16:16:16+5:302021-06-02T16:16:16+5:30

Gujarat government cancels class 12th state board exams | गुजरात सरकार ने 12वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं

गुजरात सरकार ने 12वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं

अहमदाबाद, दो जून कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द किए जाने के केंद्र के फैसले के बाद गुजरात सरकार ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की आगामी परीक्षाएं रद्द करने का बुधवार को फैसला किया।

राज्य सरकार ने हाल में घोषणा की थी कि विज्ञान एवं सामान्य विषयों के छात्रों के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक जुलाई से आयोजित की जाएंगी।

शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने गांधीनगर में कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले को ध्यान में रखते हुए गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक बोर्ड (जीएसएचएसबी) की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के व्यापक हित में सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की मंगलवार को घोषणा की थी, उसी तरह हमारी सरकार ने भी एक जुलाई से शुरू होने वाली राज्य बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा कि गुजरात आगे केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा।

चूड़ासमा ने कहा कि राज्य ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में दोबारा बैठने वाले छात्रों के संबंध में अभी कोई फैसला नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि स्कूलों के लिए सात जून से शुरू हो रहा आगामी शैक्षणिक सत्र महामारी के मद्देनजर ऑनलाइन आरंभ होगा।

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार तक गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 8,10,730 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 9,855 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर केंद सरकार ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का मंगलवार को निर्णय लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government cancels class 12th state board exams

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे