गुजरात : प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में दो महिला समेत चार और लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 22, 2021 20:09 IST2021-12-22T20:09:43+5:302021-12-22T20:09:43+5:30

Gujarat: Four more people including two women arrested for leaking question paper | गुजरात : प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में दो महिला समेत चार और लोग गिरफ्तार

गुजरात : प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में दो महिला समेत चार और लोग गिरफ्तार

अहमदाबाद, 22 दिसंबर गुजरात की साबरकांठा पुलिस ने सरकारी प्रधान लिपिकों की भर्ती के लिए 12 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र को लीक करने में कथित संलिप्तता के आरोप में दो महिला उम्मीदवारों सहित चार और लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी जयेश पटेल और उसके सहयोगी दीपक पटेल के परिसरों से 34 लाख रुपये से अधिक नकद राशि बरामद की गयी। मामले में दोनों आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

साबरकांठा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज बडगुजर ने कहा कि ताजा गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने अब तक कथित अपराध में शामिल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 78.46 लाख रुपये की नकदी तथा अन्य कीमती सामान बरामद किया है।

गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसएसबी) द्वारा 186 प्रधान लिपिकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 दिसंबर को पूरे गुजरात के केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 88,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। प्रश्न पत्र लीक का मामला सामने आने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

बुधवार को गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पुलिस ने दानाभाई डांगर, केयूर पटेल, कृपाली पटेल और हिमानी देसाई के रूप में की। एसपी ने बताया कि पुलिस ने जयेश पटेल और उसके सहयोगी दीपक पटेल के परिसर से 34.10 लाख रुपये नकद भी बरामद किए।

गुजरात सरकार ने मंगलवार को लगभग 88,000 उम्मीदवारों के ‘‘व्यापक हित’’ में लिखित परीक्षा रद्द कर दी और मार्च में फिर से परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा की। प्रश्नपत्र लीक का मामला सामने आने पर एक सप्ताह पहले साबरकांठा जिले के प्रांतिज थाने में धोखाधड़ी (भारतीय दंड संहिता की धारा 420), आपराधिक विश्वासघात (409) और आपराधिक साजिश (120-बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Four more people including two women arrested for leaking question paper

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे