गुजरात: कार का टायर फटने के बाद बस से टकराई, पांच की मौत और 11 घायल

By भाषा | Published: November 23, 2021 07:30 PM2021-11-23T19:30:51+5:302021-11-23T19:30:51+5:30

Gujarat: Five killed and 11 injured when car rams into bus after tire burst | गुजरात: कार का टायर फटने के बाद बस से टकराई, पांच की मौत और 11 घायल

गुजरात: कार का टायर फटने के बाद बस से टकराई, पांच की मौत और 11 घायल

राजकोट, 23 नवंबर गुजरात के राजकोट जिले में गोंडल के पास मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी दिशा से आ रही राज्य परिवहन निगम की बस से टकरा गयी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा 11 लोग घायल हो गये।

गोंडल ग्रामीण थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं बस के नौ यात्रियों को मामूली चोट आई है।

उन्होंने कहा, ‘‘कार गोंडल की तरफ जा रही थी और बिलिया गांव के पास टायर फट जाने से उसका संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से उछलकर दूसरी तरफ चली गयी और बस से टकरा गयी।’’

अधिकारी ने बताया कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Five killed and 11 injured when car rams into bus after tire burst

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे