गुजरात के अहमदाबाद में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के लोग भी पहुंचे हैं।
फायर ऑफिसर राजेश भट्टे ने एएनआई को बताया, 'इमारत की पांचवी और छठवीं मंजिल पर आग लगी है। सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें अस्ताल में भर्ती करा दिया गया है।'
बताया जा रहा है कि आग अहमदाबाद की निरमा यूनिवर्सिटी के पास जगतपुरा-गोटा इलाके में गणेश जेनेसिस नाम की एक बिल्डिंग में लगी है। यह बिल्डिंग आवासीय है। आग लगने के समय इसके अंदर कई लोग मौजूद थे