गुजरात: सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2019 08:39 IST2019-08-31T08:37:55+5:302019-08-31T08:39:08+5:30

सूरत के पांडेसरा में कपड़ा फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषणा आग लग गई। जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 19 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

Gujarat: Fire breaks out in a cloth factory in Pandesara, Surat | गुजरात: सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां

सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग (फोटो-एएनआई)

गुजरात के सूरत के पांडेसरा में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। फिलहाल इस घटना में किसी के अभी घायल होने की जानकारी नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 19 गाड़ियां घटनास्थल पर हैं। आग कैसे लगी, इसे लेकर कोई जानकारी सामने अभी नहीं आ सकी है। विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है। 


गौरतलब है कि पिछले दिनों सूरत से ही एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था। सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने से करीब 20 छात्रों की मौत हो गई थी। 

Web Title: Gujarat: Fire breaks out in a cloth factory in Pandesara, Surat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात