गुजरात : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर को 20 साल की सजा

By भाषा | Published: December 29, 2021 02:45 PM2021-12-29T14:45:51+5:302021-12-29T14:45:51+5:30

Gujarat: Fake doctor sentenced to 20 years for raping minor | गुजरात : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर को 20 साल की सजा

गुजरात : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर को 20 साल की सजा

देवभूमि द्वारका (गुजरात), 29 दिसंबर गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले की एक विशेष अदालत ने नाबालिग का इलाज करने के बहाने उससे बलात्कार करने के जुर्म में एक झोलाछाप डॉक्टर को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत अतिरिक्त जिला न्यायाधीश डीडी बुद्धदेव की अदालत ने मंगलवार को भरत सोंगरा को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

न्यायाधीश ने जिला प्रशासन को सरकारी मुआवजा योजना के तहत पीड़िता को पांच लाख रुपये का भुगतान करने का भी आदेश दिया। घटना मार्च 2019 में जिले के कल्याणपुर तालुका के भटवाड़िया गांव में हुई थी।

शिकायत के अनुसार पीड़िता (14) के माता-पिता ने सोंगरा से संपर्क किया था, क्योंकि उनकी बेटी बीमार थी। आरोप है कि ऐसे ही एक मौके पर पीड़िता के माता-पिता की अनुपस्थिति में सोंगरा लड़की को एक मंदिर के पीछे एक सुनसान इलाके में ले गया और इलाज के बहाने उससे बलात्कार किया।

जब पीड़िता के माता-पिता ने उसके व्यवहार में आए बदलाव को लेकर उससे पूछताछ की तो उसने सारी आपबीती उन्हें सुना दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Fake doctor sentenced to 20 years for raping minor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे