लाइव न्यूज़ :

गुजरात चुनावः 15 किमी तक भागे 2 घंटे तक जंगल में रहे, कांग्रेस नेता कांति खराड़ी ने भाजपा प्रत्याशी पर जान से मारने का लगाया आरोप, कहा- तलवारों से हमला हुआ

By अनिल शर्मा | Updated: December 5, 2022 07:51 IST

दंता अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए आरक्षित सीट है और कांग्रेस से खराड़ी और भाजपा से लधुभाई पारघी इस सीट के लिए मैदान में हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकांति खराड़ी ने कहा कि 10-15 किमी तक दौड़े और भागकर हम दो घंटे तक जंगल में रहे।हमले को लेकर भाजपा पर राहुल गांधी ने निशाना साधा है।क्या इस तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगेः जिग्नेश मेवाणी

बनासकांठा: गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से पहले सोमवार यहां के दंता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मौजूदा विधायक कांति खराड़ी ने भाजपा के उम्मीदवार लधु पारघी पर हमले का आरोप लगाया। दंता अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए आरक्षित सीट है और कांग्रेस से खराड़ी और भाजपा से लधुभाई पारघी इस सीट के लिए मैदान में हैं।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार पारघी और उनके भाई ने उनपर तलवारों से हमला किया। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांति खराड़ी ने कहा कि मैं अपने मतदाताओं के पास जा रहा था। भाजपा प्रत्याशी लधु पारघी के साथ लालकृष्ण बराड़ और उनके भाई वदन भी हम पर हमला करने वालों में शामिल हैं। वे अपने साथ हथियार ले जा रहे थे और मुझ पर तलवारों से हमला किया।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "हमारे वाहन बामोदरा फोर-वे से जा रहे थे, तभी भाजपा प्रत्याशी ने हमारा रास्ता रोक लिया। उसके बाद हमने लौटने का फैसला किया, तभी और लोग आए और उस तरफ से हम पर हमला कर दिया।" उन्होंने कहा, "जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अपने क्षेत्र में जा रहा था क्योंकि वहां चुनाव है। मैंने देखा कि वहां माहौल गर्म था इसलिए मैंने वहां से भागने का फैसला किया।"

भागकर हम दो घंटे तक जंगल में रहे

कांग्रेस उम्मीदवार कांति ने कहा कि जब हमारी कार वापस आ रही थी तो कुछ कारों ने हमारा पीछा किया। भाजपा उम्मीदवार (दंता निर्वाचन क्षेत्र से) लाटू पारघी और 2 अन्य लोग हथियार के साथ तलवार लेकर आए थे। हमने सोचा कि हमें भाग जाना चाहिए, हम 10-15 किमी तक दौड़े और 2 घंटे तक हम जंगल में रहे।

हमले को लेकर भाजपा पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए आरोप लगाया, 'कांग्रेस के आदिवासी नेता और दंता विधानसभा उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी पर भाजपा के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया और अब लापता हैं।' 

दूसरे और अंतिम चरण में राज्य की 92 अन्य सीटों के साथ सोमवार को इस सीट पर मतदान होना है। कांति खराड़ी ने कहा कि उन्होंने रात के अंधेरे में करीब 15 किलोमीटर दौड़कर 'भाजपा के गुंडे' से अपनी जान बचाई थी।

चुनाव आयोग पर कांग्रेस नेता ने लगाया आरोप

चुनाव आयोग के अधिकारियों पर हमले की आशंका को लेकर उनके पत्र को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए खराड़ी ने कहा, 'मैंने चार दिन पहले पत्र लिखा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आयोग ने कार्रवाई की होती तो यह हमला नहीं होता।' "

पिछले दस साल से कांग्रेस विधायक रहे खराड़ी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने उन्हें पहले भी चेताया था कि पार्टी के नेता क्षेत्र में प्रचार करने न आएं। कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि "उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस के समर्थन में दांता में एकत्र हुए थे।"

क्या इस तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगेः जिग्नेश मेवाणी

हालांकि, आगे की जांच जारी है। इससे पहले रविवार देर रात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी के बनासकांठा जिले के प्रभारी जिग्नेश मेवाणी ने आरोप लगाया था कि भाजपा के गुंडों ने पार्टी की हार के डर से खराड़ी पर हमला किया था। चुनाव से एक रात पहले भाजपा के गुंडों ने अपनी हार के डर से बनासकांठा के दंता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कांति पर हमला किया है। क्या इस तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे।

दंता निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कांतिभाई खराड़ी पर भाजपा प्रत्याशी और उनके गुंडों ने हमला किया। उनके चार पहिया वाहन को रोककर मारने का प्रयास किया गया। गाड़ी पलट गई है। फिर भी कांतिभाई खराड़ी लापता हैं।

टॅग्स :गुजरात विधानसभा चुनाव 2022BJPकांग्रेसराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट