गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, एक और पांच दिसंबर को मतदान, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

By विनीत कुमार | Published: November 3, 2022 12:30 PM2022-11-03T12:30:51+5:302022-11-03T12:49:51+5:30

गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग ने कर दी है। गुजरात में पिछली बार की तरह इस बार भी दो चरण में मतदान कराए जाएंगे। वोटिंग की तारीख एक और पांच दिसंबर है।

Gujarat Election dates announced voting on 1st December and 5 December, results on 8th december | गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, एक और पांच दिसंबर को मतदान, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

गुजरात में दो चरण में विधानसभा चुनाव (फाइल फोटो)

Highlightsगुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दो चरण में डाले जाएंगे वोट।पहले चरण के तहत मतदान एक दिसंबर को होगा, 89 सीटों के लिए मतदान होगा।दूसरे चरम में 5 दिसंबर को 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी, रिजल्ट 8 दिसंबर को आएंगे।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। गुजरात चुनाव दो चरण में कराए जाएंगे। पहले चरण के तहत मतदान एक दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी। पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीटों के लिए मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी।

गुजरात चुनाव में इस बार 4.9 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इसमें गुजरात में 4 लाख 60 हजार वोटर पहली बार वोट डालेंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार गुजरात में 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे जिसका प्रबंधन महिलाओं के हाथों में होगा। साथ ही राज्य में दिव्यांगों के लिए 182 विशेष पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं, कोरोना पीड़ितों के लिए घर से मतदान की सुविधा होगी। 


मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51,000 से ज्यादा मतदान केंद्र निर्धारित किए हैं। इनमें 34,000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं।

18 फरवरी को खत्म हो रहा है गुजरात विधानसभा का कार्यकाल

बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है। इससे पहले पिछले महीने चुनाव आयोग ने केवल हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तारीख का ऐलान किया था। इसे लेकर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे। हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव होंगे और यहां भी मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी। 

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा इसलिए नहीं की गई ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और बड़े-बड़े वादे करने तथा उद्घाटन करने का समय मिल जाए।

दोनों राज्यों में 2017 में भी अलग-अलग तारीखों पर चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन मतगणना 18 दिसंबर को एक साथ हुई थी। गुजरात में बाढ़ आने के कारण आयोग ने राज्य में हिमाचल प्रदेश के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद चुनाव कराया था।

बताते चलें कि गुजरात में पिछले करीब 25 साल से भाजपा सत्ता में है। इस बार भाजपा का मुकाबला कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी से भी है जो कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं और किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 92 सीटों की जरूरत है। पिछले चुनाव में भाजपा ने 99 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस ने 77 सीटों पर कब्जा किया था। 6 सीट अन्य के खाते में गए थे।

Web Title: Gujarat Election dates announced voting on 1st December and 5 December, results on 8th december

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे