गुजरात चुनाव: भाजपा ने 12 और बागियों को निलंबित किया, टिकट नहीं मिलने पर बतौर निर्दलीय उतरे थे मैदान में

By विनीत कुमार | Published: November 23, 2022 10:26 AM2022-11-23T10:26:24+5:302022-11-23T10:35:58+5:30

गुजरात में भाजपा ने अपने 12 और नेताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इससे पहले पार्टी ने 7 नेताओं पर कार्रवाई की थी।

Gujarat election: BJP suspends 12 more rebels for contesting as independent candidates | गुजरात चुनाव: भाजपा ने 12 और बागियों को निलंबित किया, टिकट नहीं मिलने पर बतौर निर्दलीय उतरे थे मैदान में

गुजरात चुनाव: भाजपा ने 12 और बागियों को निलंबित किया (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा ने गुजरात में बागी रवैया अपनाने के लिए अपने 12 नेताओं को निलंबित किया।पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद इन नेताओं ने बतौर निर्दलीय नामांकन भरा था।निलंबित नेताओं में वाघोडिया (वडोदरा जिले) के मौजूदा विधायक मधु श्रीवास्तव भी शामिल हैं।

सूरत: गुजरात चुनाव के बीच भाजपा ने राज्य में अपने 12 और नेताओं को निलंबित कर दिया है। भाजपा ने इन नेताओं के खिलाफ बागी रवैया अपनाने के लिए कार्रवाई की है। दरअसल, पार्टी से चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने की वजह से इन सभी ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर दिया था। इसके बाद इन पर पार्टी की ओर से कार्रवाई की गई है।

गुजरात चुनाव का बिगुल बजने के बाद ये दूसरी ऐसी लिस्ट है जिन पर भाजपा ने कार्रवाई की है। इससे पहले पार्टी ने रविवार को सात बागियों को निलंबित किया था। पार्टी ने इन पर कार्रवाई करते हुए सभी को 6 साल के लिए निलंबित किया है।

भाजपा प्रदेश इकाई द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के पांच दिसंबर के दूसरे चरण की सीटों पर पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 12 नेताओं को गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल द्वारा निलंबित किया गया है। 

भाजपा ने इन नेताओं को किया निलंबित

दूसरे चरण में जिन 93 सीटों पर मतदान होना है, उसके लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर थी। भाजपा के किसी भी बागी ने अपना नाम वापस नहीं लिया जिसके बाद उन्हें पार्टी की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा। ये नेता अब उत्तर और मध्य गुजरात की 11 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। 

इन नेताओं में वाघोडिया (वडोदरा जिले) के मौजूदा विधायक मधु श्रीवास्तव शामिल हैं। साथ ही पाडरा के पूर्व विधायक दीनू पटेल और बायड के पूर्व विधायक धवलसिंह जाला भी उन 12 व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्हें पार्टी ने दंडित किया है। 

अन्य नेताओं में कुलदीपसिंह राउल (सावली), खाटूभाई पागी (शेहरा), एस एम खांट (लूनावाडा), जे पी पटेल (लूनावाड़ा), रमेश जाला (उमरेठ), अमरशी जाला (खंभात), रामसिंह ठाकोर (खेरालू), मावजी देसाई (धनेरा) और लेबजी ठाकोर (डीसा निर्वाचन क्षेत्र) शामिल हैं। 

(पीटीआई इनपुट)

Web Title: Gujarat election: BJP suspends 12 more rebels for contesting as independent candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे