लाइव न्यूज़ :

Gujarat Election 2022: "Victim Card क्यों खेल रहे हैं नरेंद्र मोदी", सुप्रिया श्रीनेत का 'गाली' वाले बयान पर तीखा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 13, 2022 14:54 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्ष से रोजाना गाली सुनने वाले बयान पर कांग्रेस की ओर से हमला करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पीएम मोदी के साल 2014 से केंद्र की सत्ता में काबिज होने के बाद भी गुजरात चुनाव में वोट के लिए विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्ष से रोजाना गाली सुनने वाले बयान पर तीखा हमला सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पीएम मोदी 2014 से सत्ता में हैं, उसके बाद भी वोट के लिए विक्टिम कार्ड खेल रहे हैंपीएम मोदी ने तेलंगाना की रैली में कहा था कि मैं रोज विपक्ष से दो-तीन किलो गालियां खाता हूं

दिल्ली: कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस बीते 27 के भाजपा शासन को गुजरात की जनता के लिए अभिषाप बताते हुए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही है।

कांग्रेस की ओर से पीएम मोदी मोदी पर हमला करते हुए सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि पीएम मोदी के साल 2014 से केंद्र की सत्ता में काबिज होने के बाद भी गुजरात चुनाव में वोट के लिए विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है।

सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट करके कहा, "आख़िर क्यों गुजरात के चुनाव में इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को victim card खेलना पड़ता है? ऐसी क्या मजबूरी है?  8.5 साल के अमृतकाल के शासन के लिए तो सीना ठोक कर काम के नाम पर वोट माँगना चाहिए। पता नहीं क्यों काम नहीं गिना पाते हैं? अंततोगत्वा victim card?!"

दरअसल सुप्रिया श्रीनेत का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल तेलंगाना में विपक्षी दलों पर किये गये उस हमले का संबंध में था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि विपक्षी दलों के नेता उनको गालियां देते हैं, लेकिन वह उसे पोषक तत्व की तरह इस्तेमाल करते हैं।

उन्होंने तेलंगाना में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक रैली में कहा था, "मैं रोज दो किलो, ढाई किलो, तीन किलो गाली खाता हूं। परमात्मा ने मेरे भीतर ऐसी रचना कर दी है कि ये सारी गालियां मेरे अंदर प्रोसेस होकर न्यूट्रीशन (पोषक तत्व) में कंवर्ट हो जाती है। इससे सकारात्मक ऊर्जा बन जाती है जो कि जनता की सेवा में काम आती है।"

इतना ही प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के प्रति आक्रामक होते हुए कहा था, "जो दिन रात मुझे गाली देते हैं, नई-नई गालियां खोजते रहते हैं। आप मोदी को कितनी भी गालियां दीजिए हम हजम कर जाएंगे। आप भाजपा को गाली दीजिए, हमें कोई समस्या नहीं है लेकिन अगर तेलंगाना के लोगों को गाली दी तो लेने के देने पड़ जाएंगे।"

मालूम हो कि बीते गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के मणिशंकर अय्यर द्वारा कहे गये अपशब्दों के लिए कांग्रेस को घेरा था और मणिशंकर अय्यर के बयान पर कांग्रेस बैकफुट पर आ गई थी। 2017 में गुजरात के चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने अय्यर के अपशब्दों को गुजरात की अस्मिता से जोड़ लिया था।

पीएम मोदी ने उस वक्त मणिशंकर अय्यर के बहाने कांग्रेस के घेरते हुए कहा था यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस के नेताओं ने मुझे नीच कहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार वाले भी मेरे खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं।

टॅग्स :गुजरात विधानसभा चुनाव 2022Supriya Shrinetकांग्रेसनरेंद्र मोदीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत