Gujarat Election 2022: इंद्रनील राजगुरु, जो 'आप' के लिए हो गये 'आया राम-गया राम', जानिए कांग्रेस-आप में उनके परिक्रमा की पूरी कहानी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 4, 2022 10:12 PM2022-11-04T22:12:29+5:302022-11-04T22:17:17+5:30

गुजरात में साल 2012 से 2017 तक कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे इंद्रनील राजगुरु ने थोड़े दिनों पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और आप में चले गये थे लेकिन इंद्रनील का आप से भी मोहभंग हो गया और वो वापस उस पार्टी में वापस शामिल हो गये, जिसे छोड़कर वो आप में गये थे।

Gujarat Election 2022: Indranil Rajguru, who became 'Aaya Ram-Gaya Ram' for 'AAP' Gujarat, know why you told BJP's B team | Gujarat Election 2022: इंद्रनील राजगुरु, जो 'आप' के लिए हो गये 'आया राम-गया राम', जानिए कांग्रेस-आप में उनके परिक्रमा की पूरी कहानी

ट्विटर से साभार

Highlightsगुजरात चुनाव से पहले आप को झटका, इंद्रनील राजगुरु ने पार्टी से दिया इस्तीफा साल 2012 से 2017 तक कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे इंद्रनील हाल ही में आप में गये थे लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जैसे आप के सीएम चेहरे की घोषणा की, इंद्रनील राजगुरु ने घर वापसी कर ली

दिल्ली: गुजरात चुनाव से पहले इंद्रनील राजगुरु आम आदमी पार्टी के 'आया राम-गया राम' हो गये हैं। कांग्रेस में लंबी पारी खेलने वाले पूर्व विधायक इंद्रनील राजगुरु का विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से मोहभंग हो गया था। इसलिए उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और राज्य में भाजपा का जमकर विरोध कर रही आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया लेकिन थोड़े वक्त में इंद्रनील फिर से मोहभंग के शिकार हुए और फिर आज दिल्ली में उस पार्टी में वापस आ गये, जिसे छोड़कर वो आप में गये थे।

कांग्रेस पार्टी ने इंद्रनील की घर वापसी का स्वागत किया, उनके प्रकरण को 'सुबह का भूला शाम में घर लौटा' जैसा मामला बताते हुए आप पर हमला किया है और कहा कि गुजरात में इंद्रनील जैसे बहुत से नेता हैं, जो आप की कार्यशैली से बेहद नाराज हैं और इससे यह भी साबित होता है कि आप और भाजपा कथनी और करनी में लगभग समान सोच रखते हैं। तभी इंद्रनील राजगुरु का आप से मोहभंग हुआ और उन्होंने पार्टी में वापसी की है।

वहीं प्रेस कांफ्रेंस में इंद्रनील राजगुरु ने कहा, ''हम हमेशा कांग्रेस के साथ थे, मेरे जाने पर मेरे परिवार को भी मंजूर नहीं था. मैं बीजेपी को हराने के लिए आप में शामिल हुआ था लेकिन मुझे लगा कि वे बीजेपी की तरह लोगों को गुमराह करते हैं।''

मालूम हो कि साल 2012 से 2017 तक कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे इंद्रनील राजगुरु कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के खिलाफ राजकोट से चुनावी ताल ठोंक चुके हैं लेकिन उन्हें रुपाणी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इंद्रनील राजगुरु ने जब कांग्रेस में वापसी की तो उस मौके पर गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ रघु शर्मा भी उपस्थित थे।

खबरों के मुताबित आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भवंत मान के साथ जैसे ही गुजरात चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए इसुदान गढ़वी का नाम घोषित किया, इंद्रनील राजगुरु ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफे का एलान कर दिया। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से छोड़कर आने वाले इंद्रनील राजगुरु को पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री बनाया था। लेकिन आज कांग्रेस में दोबारा वापसी करके इंद्रनील आप के 'आया राम-गया राम' हो गये।

Web Title: Gujarat Election 2022: Indranil Rajguru, who became 'Aaya Ram-Gaya Ram' for 'AAP' Gujarat, know why you told BJP's B team

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे