गुजरात: झील में डूबने से बुजुर्ग व्यक्ति और उनके दो बेटों की मौत

By भाषा | Updated: July 25, 2021 21:39 IST2021-07-25T21:39:20+5:302021-07-25T21:39:20+5:30

Gujarat: Elderly man and his two sons die due to drowning in lake | गुजरात: झील में डूबने से बुजुर्ग व्यक्ति और उनके दो बेटों की मौत

गुजरात: झील में डूबने से बुजुर्ग व्यक्ति और उनके दो बेटों की मौत

गिर सोमनाथ, 25 जुलाई गुजरात के गिर सेामनाथ जिले की उना तालुका की एक झील में रविवार को डूबने से 70 वर्षीय व्यक्ति और उनके दो बेटों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मोटा देसर गांव के निवासी भोपाभाई गलचार बकरियां चराने के दौरान झील के किनारे पर खड़े थे और दुर्घटनावश इसमें जा गिरे। उन्होंने कहा कि उनके बेटे पालाभाई (45) और भीमाभाई (34) भी पिता को बचाने के लिए झील में कूद गए।

अधिकारी ने कहा कि राहगीरों ने तीनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन तीनों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Elderly man and his two sons die due to drowning in lake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे