गुजरात: संक्रमण के मामलों में कमी के चलते ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की मांग में गिरावट

By भाषा | Updated: November 3, 2020 20:14 IST2020-11-03T20:14:30+5:302020-11-03T20:14:30+5:30

Gujarat: Decline in demand for oxygen, ramdesvir due to decrease in cases of infection | गुजरात: संक्रमण के मामलों में कमी के चलते ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की मांग में गिरावट

गुजरात: संक्रमण के मामलों में कमी के चलते ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की मांग में गिरावट

अहमदाबाद, तीन नवंबर गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी के चलते ऑक्सीजन और रेमडेसिविर जैसी दवाओं की मांग में गिरावट आई है। खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन (एफडीसीए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अक्टूबर के अंतिम सप्ताह के बाद से राज्य में प्रतिदिन संक्रमण के 1,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।

एफडीसीए के आयुक्त एचजी कोशिया ने कहा कि अक्टूबर महीने में मेडिकल ऑक्सीजन की मांग गिरकर 135 टन प्रतिदिन रही जोकि सितंबर में 240 टन प्रतिदिन थी।

उन्होंने कहा, '' राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है और कोविड-19 के उपचार में उपयोगी दवाओं जैसे रेमडेसिविर और फेविपिराविर दवाओं के अलावा मेडिकल ऑक्सीजन की मांग में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।''

आयुक्त ने कहा, '' रेमडेसिविर टीके की खुले बाजार में बिक्री अक्टूबर में गिरकर करीब 83,000 पर रही जोकि सितंबर में 1.80 लाख रही थी। सरकारी अस्पतालों में अक्टूबर में 30,000 टीकों का उपयोग किया गया जिसकी संख्या सितंबर में 40,000 रही थी।''

इसी तरह, हल्के संक्रमण के लिए उपयोग होने वाली फेविपिराविर गोलियों की मांग में भी भारी गिरावट आई है।

Web Title: Gujarat: Decline in demand for oxygen, ramdesvir due to decrease in cases of infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे