गुजरात : BJP सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस
By भाषा | Updated: September 15, 2018 23:34 IST2018-09-15T23:34:36+5:302018-09-15T23:34:36+5:30
गुजरात कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह प्रदेश की विजय रूपाणी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी।

गुजरात : BJP सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस
अहमदाबाद, 15 सितंबर :गुजरातकांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह प्रदेश की विजय रूपाणी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। पार्टी ने दावा किया कि प्रदेश सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और उसने लोगों का भरोसा खो दिया है।
गुजरात विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू हो रहा है। कांग्रेस विधायक शैलेश परमार ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
परमार ने कहा, ‘‘यह सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है, चाहे किसानों का मुद्दा हो, शिक्षा और जीवनयापन की बढ़ती लागत हो, या फिर भ्रष्टाचार हो...यही वजह है कि हमनें अविश्वास प्रस्ताव दिया है।परमार ने कहा कि जिन मुद्दों पर सरकार विफल रही है उनमें किसानों का मुद्दा भी शामिल है।
उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार किसानों के लिये कर्ज माफी की योजना लेकर नहीं आई न ही उसने सिंचाई के लिये बिजली की उचित आपूर्ति सुनिश्चित की या उन्हें फसलों का अच्छा समर्थन मूल्य देना सुनिश्चित किया।