लाइव न्यूज़ :

गुजरात में जल्द होगी कांग्रेस प्रमुख और प्रभारी की नियुक्ति, शक्ति सिंह गोहिल, भरत सिंह सोलंकी और अर्जुन मोडवाडिया दौड़ में 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 9, 2021 21:45 IST

2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसलिए कांग्रेस गुजरात को प्राथमिकता देना चाहती है। स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा से हारने के बाद चावड़ा और गुजरात कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के प्रमुख प्रकाश धनानी ने इस्तीफा दे दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देचावड़ा और धनानी को केंद्रीय नेतृत्व ने इन पदों पर नियुक्ति तक कार्य संभालते रहने के निर्देश दिए थे।गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी।कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के कारण पिछले महीने उनका निधन हो गया था।

अहमदाबादः गुजरात में जल्द ही नये कांग्रेस प्रमुख और प्रभारी की नियुक्ति की जा सकती है। वर्तमान में दोनों पद अमित चावड़ा के इस्तीफे और राजीव सातव के निधन के कारण खाली हैं।

यह जानकारी सूत्रों और पार्टी के एक पदाधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसलिए कांग्रेसगुजरात को प्राथमिकता देना चाहती है। स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा से हारने के बाद चावड़ा और गुजरात कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के प्रमुख प्रकाश धनानी ने इस वर्ष मार्च में इस्तीफा दे दिया था।

चावड़ा और धनानी को केंद्रीय नेतृत्व ने इन पदों पर नियुक्ति तक कार्य संभालते रहने के निर्देश दिए थे। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। बहरहाल, कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के कारण पिछले महीने उनका निधन हो गया था।

गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, ‘‘जीपीसीसी अध्यक्ष अमित चावड़ा और सीएलपी नेता परेश धनानी ने स्थानीय निकाय चुनावों में हार के बाद मार्च में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आलाकमान उनकी जगह नए नेताओं का ला सकता है क्योंकि अगले वर्ष चुनाव होने वाले हैं।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही राज्य कांग्रेस प्रभारी की भी नियुक्ति करेगी। गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि 182 सदस्यीय सदन में भाजपा को 99 सीटें मिलीं। सूत्रों के मुताबिक राज्य पीसीसी अध्यक्ष के लिए नेताओं ने प्रयास तेज कर दिए हैं। आलाकमान राज्य प्रभारी की भी नियुक्ति करना चाहता है।

सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल, भरत सिंह सोलंकी और अर्जुन मोडवाडिया राज्य कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सोलंकी पिछले दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक गुजरात कांग्रेस प्रभारी के लिए अविनाश पांडेय, मोहन प्रकाश और बी के हरिप्रसाद के नामों पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि सीएलपी प्रमुख धनानी को फिलहाल बदलने की संभावना नहीं है।  

टॅग्स :गुजरातकांग्रेससोनिया गाँधीराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः 23 से 30 दिसंबर तक भरे जाएंगे नामाकंन पत्र, 31 दिसंबर को छंटनी और 2 जनवरी नाम वापस ले सकेंगे

भारतएक-दूसरे से लड़ेंगे भारतीय?, बर्लिन में राहुल गांधी ने कहा-भारत में 2 विजन के बीच टकराव, हरियाणा में वोटिंग लिस्ट में एक ब्राज़ीलियाई महिला का नाम 22 बार था, वीडियो

कारोबारक्रिसमस और नए साल से पहले राहत, ‘गिफ्ट सिटी’ में शराब सेवन में ढील, केवल फोटो दिखाकर जमकर छलाकाइये?

भारतनेशनल हेराल्ड मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा?, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-भारत में ऐसा नहीं हो सकता चोरी करके आदमी बच जाए

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

भारत अधिक खबरें

भारतऔद्योगिक विकास की नई राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है बिहार, उत्तर बिहार को औद्योगिक रूप से सशक्त करने की तैयारी

भारतबिहार इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम डायल-112, औसतन 12 मिनट में आपके द्वार पर पुलिस?, देश में चंडीगढ़ के बाद दूसरे स्थान पर बिहार

भारतबिहार में ‘ऑपरेशन तीर’?, 14 जनवरी 2026 के बाद राजद में भगदड़?, जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा- सीएम नीतीश कुमार के संपर्क में 25 में से 18 विधायक

भारतहिंदू व्यक्ति दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या?, दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विहिप और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, अलर्ट पर पुलिस, वीडियो

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो