गुजरात: मुख्यमंत्री पटेल ने गृह, शहरी विकास अपने पास रखा ;कनुभाई देसाई को वित्त विभाग मिला
By भाषा | Updated: September 16, 2021 19:59 IST2021-09-16T19:59:26+5:302021-09-16T19:59:26+5:30

गुजरात: मुख्यमंत्री पटेल ने गृह, शहरी विकास अपने पास रखा ;कनुभाई देसाई को वित्त विभाग मिला
अहमदाबाद, 16 सितंबर गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को नयी मंत्रिपरिषद में विभागों का आवंटन किया और गृह सहित कई विभाग अपने पास ही रखे तथा कोई उपमुख्यमंत्री नियुक्त नहीं किया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने कनुभाई देसाई को वित्त एवं ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पटेल, गृह विभाग के अलावा सामान्य प्रशासन विभाग ,सूचना एवं प्रसारण, उद्योग, खान एवं खनिज, शहरी विकास, शहरी आवास और नर्मदा तथा बंदरगाह विभाग का प्रभार भी अपने पास रखेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।