गुजरात रसायन विस्फोट : पुलिस ने गोदाम मालिक, किराएदार को समन भेजा

By भाषा | Updated: November 5, 2020 15:48 IST2020-11-05T15:48:36+5:302020-11-05T15:48:36+5:30

Gujarat chemical blast: Police sent summons to warehouse owner, tenant | गुजरात रसायन विस्फोट : पुलिस ने गोदाम मालिक, किराएदार को समन भेजा

गुजरात रसायन विस्फोट : पुलिस ने गोदाम मालिक, किराएदार को समन भेजा

अहमदाबाद, पांच नवंबर गोदाम में रखे रसायन में विस्फोट से 12 मजदूरों की मौत की घटना के एक दिन बाद अहमदाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को गोदाम मालिक और ड्रम में रसायन रखने वाले किरायेदार को समन भेज तलब किया है।

घटना की जांच कर रही पुलिस नमूने जुटाने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम के साथ आज सुबह मौके पर पहुंची।

पुलिस उपायुक्त ए. एम. मुनिया ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

शहर के बाहरी हिस्से में पिराना-पिपलाज रोड पर स्थित एक गोदाम में रखे रसायन में बुधवार की सुबह विस्फोट होने से इमारत का एक हिस्सा गिर गया। घटना में पांच महिलाओं सहित 12 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोदाम के मालिक का नाम बुटा भारवाड़ है और उसके आपस में सटे हुए ही कई गोदाम हैं। वह गोदामों को अलग-अलग लोगों को किराये पर देता है।

उन्होंने कहा कि गोदाम का एक हिस्सा हेतल सुतारिया नामक व्यक्ति ने किराये पर लिया था वह रसायन कंपनी साहिल इंटरप्राइज के मालिक हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘सुतारिया ने किराए के गोदाम में हाईड्रोजन पैराऑक्साइड सहित कई रसायन रखे थे। संदेह है कि रसायनों को आपस में मिलाने के दौरान यह विस्फोट हुआ होगा।’’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से आसपास के तीन-चार गोदाम क्षतिग्रस्त हो गए। उनमें मजदूर कपड़े आदि पैक करने का काम कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और सुतारिया तथा भारवाड से पूछताछ भी कर रहे हैं। पुलिस जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करेगी।

Web Title: Gujarat chemical blast: Police sent summons to warehouse owner, tenant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे