गुजरात: बीएसएफ ने हरामी नाला से पांच पाकिस्तानी नौकाएं कीं जब्त

By भाषा | Published: October 12, 2019 04:31 PM2019-10-12T16:31:51+5:302019-10-12T16:31:51+5:30

शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट हरामी नाला क्रीक क्षेत्र से मछली पकड़ने में इस्तेमाल होने वाली पांच पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की हैं।

Gujarat: BSF seized 5 Pakistan fishing boats during a special operation in Harami Nullah area | गुजरात: बीएसएफ ने हरामी नाला से पांच पाकिस्तानी नौकाएं कीं जब्त

‘हरामी नाला’ सरक्रीक क्षेत्र में स्थित एक निष्क्रिय संकरा जलमार्ग है

Highlightsशुक्रवार रात 10 बजकर 45 मिनट के करीब एकल इंजन वाली पांच नौकाएं जब्त की गईं। इस क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया जो अब भी जारी है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट हरामी नाला क्रीक क्षेत्र से मछली पकड़ने में इस्तेमाल होने वाली पांच पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की हैं।

शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि कच्छ जिले के निकट क्रीक क्षेत्र से शुक्रवार रात 10 बजकर 45 मिनट के करीब एकल इंजन वाली पांच नौकाएं जब्त की गईं।

बयान के अनुसार, "इस क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया जो अब भी जारी है। अब तक इस क्षेत्र से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।" सर क्रीक क्षेत्र में स्थित हरामी नाले से बीएसएफ बीते कुछ महीनों के दौरान छोड़ी गई कई पाकिस्तानी नौकाएं जब्त कर चुका है। 

इससे पहले अगस्त महीने में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले के निकट भारत-पाक सीमा के पास स्थित ‘हरामी नाला’ क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली दो परित्यक्त पाकिस्तानी नौकाओं को बरामद किया था।

बता दें कि ‘हरामी नाला’ सरक्रीक क्षेत्र में स्थित एक निष्क्रिय संकरा जलमार्ग है, जहां से बीएसएफ के पाकिस्तानी मछुआरों या परित्यक्त नौकाओं को पकड़ने की रिपोर्ट सामने आती है। इस साल मई में बीएसएफ ने इस क्षेत्र से मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका को जब्त किया था जबकि नौका पर सवार मछुआरे वहां से भागने में सफल रहे थे।

Web Title: Gujarat: BSF seized 5 Pakistan fishing boats during a special operation in Harami Nullah area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे