गुजरात एटीएस ने वांछित अपराधी को पकड़ा, दो देसी बंदूकें जब्त कीं

By भाषा | Updated: May 31, 2021 18:08 IST2021-05-31T18:08:37+5:302021-05-31T18:08:37+5:30

Gujarat ATS nabs wanted criminal, seizes two country-made guns | गुजरात एटीएस ने वांछित अपराधी को पकड़ा, दो देसी बंदूकें जब्त कीं

गुजरात एटीएस ने वांछित अपराधी को पकड़ा, दो देसी बंदूकें जब्त कीं

अहमदाबाद, 31 मई गुजरात आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने उगाही, लूट समेत दो दर्जन आपराधिक मामलों में कथित रूप से लिप्त एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर, एटीएस की एक टीम ने रविवार को भरूच के एक घर पर छापा मारा और आरोपी अज़हर शेख (32) को पकड़ लिया जो मूल रूप से अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके का रहने वाला है।

आतंकवाद रोधी एजेंसी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, यहां एटीएस मुख्यालय में शुरुआती पूछताछ के दौरान शेख ने बताया कि उसने अपने साथियों की मदद से करीब आठ महीने पहले अहमदाबाद के संतेज इलाके में एक व्यक्ति से डेढ़ करोड़ रुपये की लूट की थी।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि जुहापुरा में उसके आवासीय परिसर की तलाशी के दौरान एटीएस को वहां खड़े उसके स्कूटर की डिक्की से दो देसी बंदूकें और दो चाकू मिले।

शेख 2013 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है और अहमदाबाद सहित राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज 25 से अधिक मामलों में वह आरोपी है।

विज्ञप्ति में बताया गयाा है कि वह उगाही, लूट, हमला और धमकी देने जैसे जुर्म में शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat ATS nabs wanted criminal, seizes two country-made guns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे