गुजरात एटीएस ने फर्जी पासपोर्ट-वीजा के सहारे लोगों को विदेश भेजने के मामले में एक व्यक्ति पकड़ा

By भाषा | Updated: July 13, 2021 16:24 IST2021-07-13T16:24:13+5:302021-07-13T16:24:13+5:30

Gujarat ATS caught a person for sending people abroad with the help of fake passport-visa | गुजरात एटीएस ने फर्जी पासपोर्ट-वीजा के सहारे लोगों को विदेश भेजने के मामले में एक व्यक्ति पकड़ा

गुजरात एटीएस ने फर्जी पासपोर्ट-वीजा के सहारे लोगों को विदेश भेजने के मामले में एक व्यक्ति पकड़ा

अहमदाबाद, 13 जुलाई गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने सूरत शहर से 45 वर्षीय एक व्यक्ति को कई लोगों को कथित तौर पर फर्जी पासपोर्ट और वीजा के जरिए विदेश भेजने के मामले में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्य करते हुए गुजरात एटीएस की एक टीम ने सोमवार को सूरत के वाराछा में एक घर पर छापेमारी की और आदम मोहम्मद इरफान को कथित तौर पर कई फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया। इन पासपोर्ट पर कनाडा, तुर्की, अमेरिका, पेरू समेत अन्य देशों की वीजा के लिए मोहरें लगी थी।

उन्होंने बताया कि इरफान ने यह स्वीकार किया कि फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाने के अलावा वह लोगों को फर्जी पहचान और दस्तावेज मुहैया कर उन्हें पासपोर्ट हासिल करने में मदद करता था। ये पासपोर्ट महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य राज्यों के पासपोर्ट कार्यालय से जारी हुए हैं।

एटीएस की ओर से हासिल व्हाट्सएप कॉल में से एक में इरफान ने कथित तौर पर यह दावा किया कि हवाईअड्डे पर उसके संपर्क ने उसे फर्जी दस्तावेजों के सहारे लोगों को विदेश भेजने में मदद दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने यह भी दावा किया कि वह पाकिस्तानी और बंग्लादेशी नागरिकों को भी फर्जी पासपोर्ट और वीजा के जरिए ब्रिटेन, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और यूरोपीय देशों में भेज चुका है।

हाल ही में वह फर्जी पासपोर्ट से दो लड़कियों को बांग्लादेश के जरिये भारत से दुबई भेजने की योजना बना रहा था।

आरोपी के खिलाफ सूरत, भरूच, वडोदरा, कोलकाता और मुंबई में वीजा धोखाधड़ी संबंधी कम से कम सात मामले दर्ज हैं और इनमें से छह मामलों में उसे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब फिर उस पर इन्हीं आरोपों में मामला दर्ज हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat ATS caught a person for sending people abroad with the help of fake passport-visa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे