दाऊद का करीबी अब्‍दुल माजिद को एटीएस ने झारखंड से किया गिरफ्तार, 24 साल से था फरार

By स्वाति सिंह | Updated: December 27, 2020 15:17 IST2020-12-27T15:06:06+5:302020-12-27T15:17:57+5:30

Gujarat ATS arrests close aide of Dawood Ibrahim from Jharkhand | दाऊद का करीबी अब्‍दुल माजिद को एटीएस ने झारखंड से किया गिरफ्तार, 24 साल से था फरार

अब्दुल माजिद कुट्टी साल 1996 में 106 पिस्टल, करीब 750 कारतूस और करीब चार किलोग्राम आरडीएक्स की गेदरिंग के मामले में वांछित था

Highlightsगुजरात एटीएस ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को गिरफ्तार किया एटीएस ने अब्दुल माजिद को झारखंड से गिरफ्तार किया किया। अब्दुल माजिद बीते 24 साल से फरार चल रहा था।

गुजरात के आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने अब्दुल माजिद को झारखंड से गिरफ्तार किया किया। वह बीते 24 साल से फरार चल रहा था। एटीएस अधिकारियों का कहना है कि साल 1996 से ही माजिद की तलाश थी। 

एटीएस अधिकारियों के मुताबिक अब्दुल माजिद कुट्टी साल 1996 में 106 पिस्टल, करीब 750 कारतूस और करीब चार किलोग्राम आरडीएक्स की गेदरिंग के मामले में वांछित था। अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब्दुल माजिद तभी से फरार चल रहा था। दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद की गिरफ्तारी गुजरात एटीएस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Web Title: Gujarat ATS arrests close aide of Dawood Ibrahim from Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे