गुजरात एटीएस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, एक करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त
By भाषा | Updated: January 20, 2021 19:05 IST2021-01-20T19:05:28+5:302021-01-20T19:05:28+5:30

गुजरात एटीएस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, एक करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त
अहमदाबाद, 20 जनवरी गुजरात आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ मेथमफेटामाइन जब्त किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया।
गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस टीम मंगलवार शाम शाहीबाग इलाके में एक मंदिर के पास नजर रखे हुए थी और मुंबई के जोगेश्वरी के निवासी सुल्तान शेख (25) को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से एक किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया।
एटीएस के मुताबिक अजमेर शरीफ दरगाह में खादिम के तौर पर काम करने वाले वसीम ने शाहीबाग इलाके में एक कब्रिस्तान के पास एक व्यक्ति को मादक पदार्थ देने के लिए निर्देश दिया था।
एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक बी एच चावडा ने बताया, ‘‘शेख ने दावा किया कि वसीम के आदमी ने उसे मुंबई में एक होटल के बाहर मादक पदार्थ दिया था और उसे अहमदाबाद पहुंचाने का निर्देश दिया था।’’
चावडा ने बताया कि शेख को मंगलवार शाम शाहीबाग में मूसा सुहाग कब्रिस्तान के बाहर एक व्यक्ति को मादक पदार्थ देने को कहा गया। चावडा ने कहा कि आरोपी ने दावा किया कि वह मादक पदार्थ की खेप पहुंचाने के लिए पहली बार गुजरात आया लेकिन जांच के दौरान और तथ्य सामने आएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।