गुजरात विधानसभा चुनाव 2022ः कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका, 17 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे ये दो दिग्गज नेता
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 4, 2022 14:17 IST2022-08-04T14:16:06+5:302022-08-04T14:17:29+5:30
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022ः राजू परमार गुजरात से राज्यसभा सदस्य थे और रावल मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार में गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ पार्टी नेता नरेश रावल एवं राजू परमार ने बुधवार को घोषणा की।
अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ पार्टी नेता नरेश रावल एवं राजू परमार ने बुधवार को घोषणा की है कि वे 17 अगस्त को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव इस साल होने वाला है।
परमार पहले गुजरात से राज्यसभा सदस्य थे और रावल मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार में गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं। रावल ने कहा, ‘‘ मैने और राजू ने कांग्रेस से त्यागपत्र देने का फैसला किया है। हम 17 अगस्त को एक कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हो जाएंगे।
हमारे कई समर्थक भी उस दिन भाजपा में शामिल होंगे।’’ गुजरात कांग्रेस में प्रमुख दलित नेता परमार ने इस बात की पुष्टि की कि वह अगले दो दिनों में पार्टी छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि वह भावी योजना के बारे में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देंगे। रावल ने कहा, ‘‘ अब नेता बिना किसी अंदरूनी चर्चा के निर्णय लेते हैं और दूसरों को कमतर होने का अहसास कराते हैं। ’’