गुजरात विधानसभा चुनाव 2022ः खंभालिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे AAP के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2022 07:31 PM2022-11-13T19:31:18+5:302022-11-13T19:35:02+5:30

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में दो चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में एक दिसंबर को खंभालिया के साथ-साथ 88 अन्य सीट के लिए भी मतदान होगा।

Gujarat Assembly Elections 2022 AAP CM candidate Isudan Gadhvi will contest Khambhalia Assembly seat | गुजरात विधानसभा चुनाव 2022ः खंभालिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे AAP के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी

मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था।

Highlightsपहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर है।नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है।दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा और वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। 

अहमदाबादः आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने गृह जिले देवभूमि द्वारका की खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी घोषणा की।

केजरीवाल ने यह घोषणा एक ट्वीट के जरिये की। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट करके कहा, ‘‘किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों के लिए सालों तक आवाज उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खंभालिया से चुनाव लड़ेंगे। भगवान कृष्ण की पवित्र भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा।’’

इसका जवाब देते हुए गढ़वी ने ट्वीट किया, ‘‘आपने और गुजरात के लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है, (और) विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपनी आखिरी सांस तक गुजरात के लोगों की सेवा करूंगा। जय जय गरवी गुजरात!’’ पूर्व टीवी पत्रकार गढ़वी को आप द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के परिणाम के आधार पर चार नवंबर को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था।

पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और महासचिव एम. सोरथिया भी इस दौड़ में शामिल थे। द्वारका जिले के एक कृषि परिवार से ताल्लुक रखने वाले गढ़वी को लगभग 73 फीसदी वोट मिले थे तथा इटालिया और सोरथिया बहुत पीछे रह गये थे। इसके साथ ही आप अब तक 182-सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए 175 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

गुजरात में दो चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में एक दिसंबर को खंभालिया के साथ-साथ 88 अन्य सीट के लिए भी मतदान होगा। पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा और वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। 

Web Title: Gujarat Assembly Elections 2022 AAP CM candidate Isudan Gadhvi will contest Khambhalia Assembly seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे