गुजरात विधानसभा चुनाव: हार्दिक पटेल बोले- भाजपा को आएंगी 135 से 145 सीटें, आपको कोई शक?

By विनीत कुमार | Published: December 8, 2022 08:03 AM2022-12-08T08:03:14+5:302022-12-08T09:27:35+5:30

गुजरात में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। भाजपा नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि पार्टी 135 से 145 सीटें जीतेगी।

Gujarat Assembly Election results Hardik Patel says BJP Will win 135-145 seats | गुजरात विधानसभा चुनाव: हार्दिक पटेल बोले- भाजपा को आएंगी 135 से 145 सीटें, आपको कोई शक?

गुजरात चुनाव के नतीजे आज (फोटो- एएनआई)

Highlightsहार्दिक पटेल का दावा- भाजपा 135 से 145 सीट के साथ गुजरात में फिर बनाएगी सरकार।हार्दिक पटेल भी इस बार भाजपा के टिकट पर वीरमगाम सीट से चुनावी मैदान में हैं।गुजरात के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में चुनाव हुए थे, आज नतीजे आएंगे।

अहमदाबाद: भाजपा नेता और वीरमगाम से पार्टी के उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी 135 से 145 सीटें जीतने में सफल होगी। 2017 में पाटीदार आंदोलन के जरिए गुजरात की सियासत में नया चेहरा बनकर उभरे हार्दिक पटेल जून-2022 में भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले आंदोलन के बाद वे कांग्रेस में शामिल हुए थे। बाद में उन्होंने इस पार्टी को छोड़ दिया था।

गुजरात चुनाव के आज आने वाले नतीजों से पहले हार्दिक पटेल ने पत्रकारों से कहा, 'हम निश्चित तौर पर 135 से 145 सीट लाकर सरकार बनाने जा रहे हैं। आपको कोई शक है?'

पटेल ने साथ ही कहा, 'काम के आधार पर सरकार बन रही है। पिछले 20 वर्षों में यहां कोई दंगा/आतंकवादी हमला नहीं हुआ। लोग जानते हैं कि बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी है। वे 'कमल' दबाते हैं क्योंकि बीजेपी के तहत उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा। भाजपा ने सुशासन किया और इस भरोसे को मजबूत किया।'


गुजरात के चुनाव में किसके सर सजेगा ताज?

गुजरात के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को हुआ था। 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्रों पर आज वोटों की गिनती हो रही है। गुजरात में परंपरागत रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा है। हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में उतरने से राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। 

चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में गुजरात में भाजपा के लगातार सातवीं बार सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है। सत्तारूढ़ दल के 117 से 151 सीटों पर जीत दर्ज करने की संभावना जताई गई है, जबकि कांग्रेस को 16 से 51 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, ‘आप’ को दो से 13 सीटें मिल सकती हैं। गुजरात में बहुमत के लिए 92 सीटों पर जीत जरूरी है। 

गुजरात में इस साल 66.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जो 2017 के विधानसभा चुनावों में पड़े 71.28 प्रतिशत वोटों से कम है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, युवा नेता हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर समेत कुल 1,621 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा। गुजरात चुनाव में कुल 70 राजनीतिक दलों और 624 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया है।

Web Title: Gujarat Assembly Election results Hardik Patel says BJP Will win 135-145 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे