गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने की 22 उम्मीदवारों की एक और घोषणा

By भाषा | Published: November 1, 2022 08:34 PM2022-11-01T20:34:17+5:302022-11-01T20:34:17+5:30

आम आदमी पार्टी ने अभी तक कुल 108 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। आप एकमात्र राजनीतिक दल है जिसमें गुजरात में असन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 

Gujarat Assembly Election 2022: Aam Aadmi Party released another list of 22 candidates | गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने की 22 उम्मीदवारों की एक और घोषणा

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने की 22 उम्मीदवारों की एक और घोषणा

Highlightsपार्टी ने अभी तक कुल 108 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैंएकमात्र राजनीतिक दल है जिसने गुजरात चुनावों के मद्देनजर 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा की

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को 22 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की। पार्टी ने अभी तक कुल 108 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। आप एकमात्र राजनीतिक दल है जिसमें गुजरात में असन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा की है। 

गौरतलब है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दिसंबर में चुनाव होने हैं। आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने बताया कि पार्टी की युवा मोर्चा के नेता युवराजसिंह जडेजा उत्तरी गुजरात की दाहेगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे। अहमदाबाद की एलिसब्रिज, नारणपुरा और मणिनगर सीटों पर आप ने क्रमश: पारस शाह, पंकज पटेल और विपुल पटेल को टिकट दिया है। 

पार्टी ने कोली जाति के नेता राजू सोलंकी को भावनगर पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया है। सोलंकी पिछले ही सप्ताह आप में शामिल हुए हैं। गौरतलब है कि भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

Web Title: Gujarat Assembly Election 2022: Aam Aadmi Party released another list of 22 candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे