गुजरात विधानसभा ने सात नए निजी विश्वविद्यालय खोलने से संबंधित विधेयक को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: March 31, 2021 22:58 IST2021-03-31T22:58:48+5:302021-03-31T22:58:48+5:30

Gujarat Assembly approves bill related to opening of seven new private universities | गुजरात विधानसभा ने सात नए निजी विश्वविद्यालय खोलने से संबंधित विधेयक को मंजूरी दी

गुजरात विधानसभा ने सात नए निजी विश्वविद्यालय खोलने से संबंधित विधेयक को मंजूरी दी

अहमदाबाद, 31 मार्च गुजरात विधानसभा ने राज्य में सात नए निजी विश्वविद्यालय खोलने से संबंधित विधेयक को बुधवार को मंजूरी दे दी। इससे राज्य में पहला महिला विश्वविद्यालय खोले जाने का रास्ता साफ हो जाएगा। राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ासमा ने यह जानकारी दी।

इसके अलावा सदन ने जिन अन्य विधेयकों को मंजूरी दी, उनमें आयुर्वेद, होम्योपैथी और प्राकृतिक चिकित्सा कॉलेजों को केन्द्रीय मेधा सूची के आधार पर 15 प्रतिशत सरकारी आरक्षित सीटों को भरने का आदेश देने से संबंधित विधेयक शामिल है।

विधानसभा ने गुजरात निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक को बहुमत से मंजूरी दे दी जबकि गुजरात पेशेवर चिकित्सा महाविद्यालय अथवा संस्थान (दाखिला एवं पाठ्यक्रम शुल्क निर्धारण नियमन) (संशोधन) विधेयक और गुजरात पंचायत (संशोधन) विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया ।

गुजरात निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक में राज्य में सात नए विश्वविद्यालय खोलने का प्रस्ताव है।

चूड़ासमा ने विधेयक के संबंध में कहा, ''गुजरात में पहली बार महिला विश्वविद्यालय खोला जाएगा, जिसका नाम ''वनिता विश्राम महिला विश्वविद्यालय' होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat Assembly approves bill related to opening of seven new private universities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे