गुजरात: बंदर को निगलने के बाद अजगर की जान पर बन आई, बचाया गया

By भाषा | Updated: August 10, 2021 15:54 IST2021-08-10T15:54:00+5:302021-08-10T15:54:00+5:30

Gujarat: After swallowing the monkey, the python came to life, was saved | गुजरात: बंदर को निगलने के बाद अजगर की जान पर बन आई, बचाया गया

गुजरात: बंदर को निगलने के बाद अजगर की जान पर बन आई, बचाया गया

औरंगाबाद, 10 अगस्त गुजरात के वडोदरा शहर के पास एक नदी के किनारे 11 फुट का अजगर एक बंदर को निगल गया, लेकिन इसके बाद उसकी जान पर बन आई। वन अधिकारी उसे बचाव केंद्र ले गए और उसकी जान बचाई। वन अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वन्यजीव बचावकर्मी शैलेष रावल ने बताया कि वडोदरा के निकट वसना-कोटारिया गांव के पास से गुजरने वाली छोटी नदी के पास ग्रामीणों ने सात अगस्त को इस अजगर को देखा और कारेलीबाग रेंज के वन कार्यालय को सूचना दी। रावल सबसे पहले वहां पहुंचे।

रावल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘कुछ प्रयास के बाद हमारी टीम अजगर को पकड़ने में सफल रही और और हम इसे कारेलीबाग के बचाव केंद्र लेकर आए। बाद में अजगर ने छोटे बंदर को उगल दिया।’’

सांप अब भी निगरानी में है और उसे पशु चिकित्सकों द्वारा पूरी तरह से स्वस्थ बताने के बाद ही जंगल में छोड़ा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: After swallowing the monkey, the python came to life, was saved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे