गुजरात एसीबी ने गिरफ्तार सरकारी इंजीनियर के पास से 2.27 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

By भाषा | Updated: July 20, 2021 19:23 IST2021-07-20T19:23:34+5:302021-07-20T19:23:34+5:30

Gujarat ACB seizes cash worth Rs 2.27 crore from arrested government engineer | गुजरात एसीबी ने गिरफ्तार सरकारी इंजीनियर के पास से 2.27 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

गुजरात एसीबी ने गिरफ्तार सरकारी इंजीनियर के पास से 2.27 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

अहमदाबाद, 20 जुलाई गुजरात के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को कहा कि उसने एक सरकारी अधिकारी के पास से रिकॉर्ड 2.27 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं, जिसे 16 जुलाई को कथित तौर पर 1.21 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

गुजरात एसीबी ने एक विज्ञप्ति में इसे अपने इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती बताते हुए कहा कि उसने गांधीनगर में समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) कार्यालय में तैनात राजकीय परियोजना अभियंता (क्लास 2) निपुण चोकसी के एक लॉकर से 10 लाख रुपये मूल्य का 300 ग्राम सोना भी बरामद किया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाटन में एसएसए के लिए कुछ काम पूरा करने वाले एक ठेकेदार ने एसीबी से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद 16 जुलाई को चोकसी को 1.21 लाख रुपये लेते समय पकड़ा गया।

विज्ञप्ति के अनुसार उसके घर से 4.12 लाख रुपये और दो अलग-अलग बैंक लॉकरों से 74.50 लाख और 1,52,75,000 रुपये बरामद किये गए । जांच में पता चला कि चोकसी ठेकेदारों से काम पूरा करने के लिये एक प्रतिशत कमीशन वसूलता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat ACB seizes cash worth Rs 2.27 crore from arrested government engineer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे