बिहार व बंगाल के बाद गुजरात के सूरत में भड़की सांप्रदायिक हिंसा , 6 जख्मी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 30, 2018 12:19 IST2018-03-30T11:21:40+5:302018-03-30T12:19:00+5:30

न्यूज चैनल एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार 29 मार्च को देर रात सूरत के अमरेली में हिंसा भड़की है।

Gujarat: 6 injured in clash between two groups in Surat's Amroli, 40 detained | बिहार व बंगाल के बाद गुजरात के सूरत में भड़की सांप्रदायिक हिंसा , 6 जख्मी

बिहार व बंगाल के बाद गुजरात के सूरत में भड़की सांप्रदायिक हिंसा , 6 जख्मी


सूरत(30 मार्च): रामनवमी के दिन (25 मार्च, 2018) पश्चिम बंगाल और बिहार में हिंसा का रूप देखने को मिला था। इस सांप्रदायिक हिंसा के बाद  गुजरात में भी दो समुदायों के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है। 

वहीं, अब न्यूज चैनल एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार  29 मार्च को देर रात सूरत के अमरेली में हिंसा भड़की है। जिसमें करीब 6 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि जिस समय ये पूरा प्रकरण हो रहा था पुलिस  हस्तक्षेप के बाद  भी इस हिंसा को रोका नहीं जा सका। 

जब ये घटना आपे के बाहर हो गई उसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। जिस पर उपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की। पुलिस ने लोगों को मौके से भगाने के लिए चार बार हवाई फायर किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। वहीं, खबर के मुताबिक  स्थानीय प्रशासन ने बताया कि 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि इस घटना को बढ़ावा देने वाले और लोगों को भड़काने वालों की जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी है।

 पुलिस के मुताबिक इस हिंसा का अहम कारण  अभी पता नहीं चल सकी है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि अलग-अलग समुदाय के दो लोगों के बीच हुए छोटे से विवाद ने हिंसा का इतना बड़ा रूप ले लिया। इसकी वजह पास में स्थित मस्जिद की दीवार पर पत्थर लगना बताई गई। वहीं, हालात देखते हुए पुलिस ने घटना स्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है।

Web Title: Gujarat: 6 injured in clash between two groups in Surat's Amroli, 40 detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात