गुजरातः वडोदरा में 43 मगरमच्छ पकड़े, अब 22 लाख आबादी पर महामारी का खतरा!

By महेश खरे | Published: August 4, 2019 11:42 AM2019-08-04T11:42:28+5:302019-08-04T11:42:28+5:30

मौसम विभाग के अनुसार अभी 5 दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना है. गुजरात की अधिकांश नदियां उफन रही हैं

Gujarat: 43 crocodiles caught in Vadodara, now epidemic threat on 22 lakh population! | गुजरातः वडोदरा में 43 मगरमच्छ पकड़े, अब 22 लाख आबादी पर महामारी का खतरा!

गुजरातः वडोदरा में 43 मगरमच्छ पकड़े, अब 22 लाख आबादी पर महामारी का खतरा!

Highlightsबरसात रुकने पर सफाई कार्य शुरू हुआ लेकिन फिर से बारिश शुरू हो जाने से काम रोक देना पड़ा. वडोदरा के बाद अब राजकोट और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश हो रही है.

चार दिन से बाढ़ जैसे हालातों को झेल रही वडोदरा की 22 लाख आबादी को अब महामारी का खतरा उत्पन्न हो गया है. शहर की कई कॉलोनियों में अभी भी पानी भरा है.अब तक वन विभाग के कर्मचारियों ने 43 मगरमच्छों को पकड़ लिया है. 50 हजार वाहन पानी में डूबने के कारण खराब हो गए हैं. जगह-जगह कचरा सड़ने से वडोदरा में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. बरसात रुकने पर सफाई कार्य शुरू हुआ लेकिन फिर से बारिश शुरू हो जाने से काम रोक देना पड़ा.

मौसम विभाग के अनुसार अभी 5 दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना है. गुजरात की अधिकांश नदियां उफन रही हैं. वडोदरा के बाद अब राजकोट और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश हो रही है. राजकोट में 8 घंटों में 8 इंच बरसात हुई है. सूरत, नवसारी, वलसाड, मेहसाना, सुरेंद्रनगर में भारी वर्षा हुई है.

सूरत के ओलपाड में 11 इंच पानी गिरा. नवसारी के 24 गांव में अलर्ट नवसारी के केलिया डेम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. डांग जिला के कैचमेंट एरिया में पानी पड़ने से अंबिका नदी में पानी ने 24 फुट के स्तर को छू लिया है. प्रशासन ने 24 गांवों को भी अलर्ट कर दिया गया है. बेगडि़या खाड़ी में उफान से गणदेवी के 60 परिवारों के 200 लोग फंस गए हैं.

7 हजार सुरिक्षत स्थानों पर गुजरात की नदियां उफान पर हो जाने के कारण गुजरात के 281 तालुकाओं के 7000 लोगों को सुरिक्षत स्थानों पर ले जाया गया है. अकेले वडोदरा में पानी में फंसे 1100 लोगों को बचाया गया. मधुबन डेम के आठ गेट खोले गए.

Web Title: Gujarat: 43 crocodiles caught in Vadodara, now epidemic threat on 22 lakh population!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे