गुजरात: सांप्रदायिक झड़प में पुलिसकर्मियों समेत 15 घायल

By भाषा | Published: May 23, 2021 11:15 PM2021-05-23T23:15:46+5:302021-05-23T23:15:46+5:30

Gujarat: 15 injured, including policemen in communal clash | गुजरात: सांप्रदायिक झड़प में पुलिसकर्मियों समेत 15 घायल

गुजरात: सांप्रदायिक झड़प में पुलिसकर्मियों समेत 15 घायल

गिर सोमनाथ (गुजरात), 23 मई गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के तटीय गांव नवा बंदर में रविवार को दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प में कम से कम 11 लोग और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया मत्स्य नौका की पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी के बढ़ने के बाद यह घटना हुई।

गिर सोमनाथ जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी ने कहा कि दोनों समुदायों के लोगों ने उनकी कुछ नौकाओं की भिड़ंत को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक दूसरे पर पथराव किया।

उन्होंने कहा कि देर शाम हुई घटना के दौरान कम से कम 11 लोग और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

एसपी ने कहा, ''हालात को काबू में करने के लिये गांव में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: 15 injured, including policemen in communal clash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे