दूल्हा निकला कोरोना वायरस से संक्रमित, नव-दंपति गए गृह पृथक-वास में
By भाषा | Updated: November 26, 2020 20:52 IST2020-11-26T20:52:32+5:302020-11-26T20:52:32+5:30

दूल्हा निकला कोरोना वायरस से संक्रमित, नव-दंपति गए गृह पृथक-वास में
पिथौरागढ़, 26 नवंबर दूल्हे की जांच रिपोर्ट में उसके कोविड-19 से पीड़ित होने का पता चलने के बाद नवविवाहित दंपति को विवाह समारोह के तुरंत बाद घर में पृथक कर दिया गया ।
दूल्हे की कोविड जांच रिपोर्ट विवाह की रस्मों के दौरान ही मालूम हुई।
विवाह के लिए दिल्ली से पिथौरागढ़ के चेरा गांव आते समय रास्ते में चंपावत में दूल्हे की कोविड जांच की गयी थी ।
दूल्हे की कोविड जांच रिपोर्ट लेकर विवाह स्थल पर पहुंचे पिथौरागढ़ के तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि यह घटना बुधवार रात सामने आई ।
उन्होंने बताया कि विवाह की बची हुई रस्मों को कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरा किया गया और समारोह समाप्त होते ही दंपति को पृथक कर दिया गया ।
विवाह में शामिल हुए सभी ग्रामीणों के नमूने भी कोविड जांच के वास्ते लिए जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।