जम्मू-कश्मीर के रामबन में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला, 'जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स' ने ली जिम्मेदारी

By भाषा | Published: August 2, 2022 12:06 PM2022-08-02T12:06:24+5:302022-08-02T12:14:04+5:30

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स’ (जेकेजीएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बताया कि एक पत्र मिला था जिसमें दावा किया गया था कि यह जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स द्वारा किया गया है।

Grenade attack on police post in Jammu and Kashmir Ramban | जम्मू-कश्मीर के रामबन में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला, 'जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स' ने ली जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर के रामबन में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला, 'जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स' ने ली जिम्मेदारी

Highlightsपुलिस चौकी इंड के परिसर के पास ग्रेनेड विस्फोट हुआ हैइससे पहले बताया गया था कि पुलिस चौकी पर एक देसी बम फेंका गया

 रामबन/जम्मूः जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने मंगलवार सुबह ग्रेनेड फेंका, जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके व्यापक तलाश अभियान चलाया। सूत्रों ने बताया कि ग्रेनेड पुलिस चौकी की छत पर जा कर गिरा और उसमें विस्फोट हुआ। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा, ‘‘पुलिस चौकी इंड के परिसर के पास एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ है। यह स्थान गूल थाने के अंतर्गत आता है।’’ इससे पहले पुलिस सूत्रों ने बताया था कि पुलिस चौकी पर एक देसी बम फेंका गया।

सिंह ने बताया कि ‘जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स’ (जेकेजीएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बताया कि एक पत्र मिला था जिसमें दावा किया गया था कि यह जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स द्वारा किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सेना के दलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाश अभियान शुरू किया है। जिले में अलर्ट जारी किया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Web Title: Grenade attack on police post in Jammu and Kashmir Ramban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे