तरनतारन: पंजाब के तरनतारन पुलिस सांझा केंद्र में शनिवार सुबह एक कम तीव्रता का विस्फोट हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल से एकत्र किए गए प्रथम दृष्टया साक्ष्य रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमले की ओर इशारा करते हैं। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तरनतारन पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियार से हमला किया गया!
शेरगिल ने कहा, "7 महीने में पुलिस स्टेशन (8 मई को मोहाली) पर यह दूसरा आरपीजी हमला है। बहुत चिंताजनक और परेशान करने वाला घटनाक्रम! पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद से कानून और व्यवस्था की स्थिति लगातार गिरती जा रही है!"