ग्रीनपीस इंडिया ने डब्ल्यूटीओ से कोविड-19 टीके पर पेटेंट अधिकार को समाप्त करने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: May 31, 2021 18:41 IST2021-05-31T18:41:06+5:302021-05-31T18:41:06+5:30

Greenpeace India urges WTO to terminate patent rights on COVID-19 vaccine | ग्रीनपीस इंडिया ने डब्ल्यूटीओ से कोविड-19 टीके पर पेटेंट अधिकार को समाप्त करने का अनुरोध किया

ग्रीनपीस इंडिया ने डब्ल्यूटीओ से कोविड-19 टीके पर पेटेंट अधिकार को समाप्त करने का अनुरोध किया

नयी दिल्ली, 31 मई एनजीओ ग्रीनपीस इंडिया ने सोमवार को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से कोविड-19 टीके पर बौद्धिक संपदा एवं पेटेंट अधिकार को समाप्त करने का अनुरोध किया।

साथ ही कहा कि अमीर एवं गरीब देशों में टीका पहुंच के फर्क के कारण लोगों की जान जा रही है।

डब्ल्यूटीओ को लिखे खुले पत्र में गैर सरकारी संगठन ग्रीनपीस ने कहा कि भारत को टीके की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है और टीके पर बौद्धिक संपदा एवं पेटेंट अधिकार के संबंध में लिए गए फैसले से या तो कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में मजबूती आएगी अथवा ऐसी लड़ाई की तरफ बढ़ जाएंगे, जोकि जीती नहीं जा सकती।

डब्ल्यूटीओ की ट्रिप्स परिषद की बैठक 8-9 जून को होने जा रही है, जिससे पहले यह पत्र लिखा गया है। ट्रिप्स विश्व व्यापार संगठन द्वारा संचालित अन्तरराष्ट्रीय संधि है, जिसमे बौद्धिक सम्पत्ति के अधिकारों के न्यूनतम मानकों को तय किया गया है।

डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक को लिखे पत्र में ग्रीनपीस ने कहा, '' विकासशील देशों में वर्ष 2021 में 10 में से नौ लोगों को कोविड टीका नहीं लग सका है। भारत को महामारी से निपटने में सबसे आवश्यक टीके की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।''

पत्र में कहा गया कि बड़ी दवा कंपनियां टीके के उत्पादन को बढ़ाने के लिए विज्ञान एवं तकनीक को साझा करने की इच्छुक नहीं हैं, जिससे कई देशों को टीके की कमी झेलनी पड़ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Greenpeace India urges WTO to terminate patent rights on COVID-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे