राहुल गांधी को वीर सावरकर के पोते ने दी चुनौती, कहा- पेश करें ऐसे दस्तावेज जिसमें सावरकर ने मांगी हो माफी

By मनाली रस्तोगी | Published: March 27, 2023 05:02 PM2023-03-27T17:02:45+5:302023-03-27T17:03:38+5:30

वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती देते हुए ऐसे दस्तावेज दिखाने को कहा है, जिसमें सावरकर ने माफी मांगी हो।

Grandson of Veer Savarkar says I challenge Rahul Gandhi to show documents that show Mr Savarkar apologised | राहुल गांधी को वीर सावरकर के पोते ने दी चुनौती, कहा- पेश करें ऐसे दस्तावेज जिसमें सावरकर ने मांगी हो माफी

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsरंजीत सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी खुद ही दो बार सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग चुके हैं।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो कुछ भी कर रहे हैं वह बचकाना है।उन्होंने कहा कि राजनीति को बढ़ावा देने के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल निंदनीय है।

नई दिल्ली: वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती देते हुए ऐसे दस्तावेज दिखाने को कहा है, जिसमें सावरकर ने माफी मांगी हो। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, "राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे ऐसे दस्तावेज दिखाएं जिनमें सावरकर ने माफी मांगी हो।" 

उन्होंने आगे कहा, "इसके उलट वह दो बार सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग चुके हैं। राहुल गांधी जो कुछ भी कर रहे हैं वह बचकाना है। राजनीति को बढ़ावा देने के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल निंदनीय है।" बता दें कि  लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा था, "मेरा नाम सावरकर नहीं है। मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगेगा।"

मालूम हो, लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राहुल गांधी की अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि उन्हें (राहुल गांधी) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने "मोदी उपनाम" संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दोषी ठहराया और दो साल कारावास की सजा सुनाई।

 

Web Title: Grandson of Veer Savarkar says I challenge Rahul Gandhi to show documents that show Mr Savarkar apologised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे