गुजरात में पेपर लीक, पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द, लाखों अभ्यर्थियों को आज देनी थी परीक्षा

By विनीत कुमार | Published: January 29, 2023 09:38 AM2023-01-29T09:38:41+5:302023-01-29T10:16:27+5:30

गुजरात पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। परीक्षा आज होनी थी। हालांकि, पेपर लीक की बात सामने आने के बाद इसे रद्द करने का फैसला लिया गया। नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

GPSSB Gujarat Junior Clerk Exam 2022 postponed due to paper leak | गुजरात में पेपर लीक, पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द, लाखों अभ्यर्थियों को आज देनी थी परीक्षा

गुजरात पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द (प्रतीकात्मक तस्वीर)

GPSSB गुजरात जूनियर क्लर्क परीक्षा 2022: गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड ने बताया है कि 29 जनवरी को होने वाले जूनियर क्लर्क (प्रशासन / लेखा) परीक्षा को पेपर लीक के कारण स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा आज राज्य के विभिन्न जिलों में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक होनी थी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके पास से प्रश्नपत्र की एक प्रति बरामद की गई है। GPSS की वेबसाइट gpss.gujarat.gov.in पर इस संबंध में सूचना देते हुए कहा गया है कि उम्मीदवारों के व्यापक हित में परीक्षा स्थगित कर दी गई है और जल्द ही एक नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

बोर्ड ने बताया है कि मामले की आगे की पुलिस जांच चल रही है। यह परीक्षा गुजरात में एक मेगा भर्ती अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य 1,100 से अधिक पदों को भरना है। पेपर रद्द होने की वजह से कुल 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देनें से वंचित हो गए हैं। 

वहीं, इस पूरे मामले पर गुजरात एटीएस के एसपी सुनील जोशी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'गुजरात एटीएस पिछले पेपर लीक की घटनाओं से जुड़े लोगों पर लगातार नजर रख रही थी। वडोदरा से 15 आरोपियों को प्रश्नपत्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। मामले में आगे की जांच जारी है।'

Web Title: GPSSB Gujarat Junior Clerk Exam 2022 postponed due to paper leak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात