राज्यपाल ने कृषि प्रसंस्करण कंपनी की शिकायत पर जांच कराने के लिए ममता को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: December 26, 2020 23:47 IST2020-12-26T23:47:21+5:302020-12-26T23:47:21+5:30

Governor writes a letter to Mamta to conduct an inquiry on the complaint of the agricultural processing company | राज्यपाल ने कृषि प्रसंस्करण कंपनी की शिकायत पर जांच कराने के लिए ममता को पत्र लिखा

राज्यपाल ने कृषि प्रसंस्करण कंपनी की शिकायत पर जांच कराने के लिए ममता को पत्र लिखा

कोलकाता, 26 दिसंबर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर एक कृषि प्रसंस्करण कंपनी द्वारा कुछ अधिकारियों के खिलाफ की गई शिकायत के संबंध में जांच कराने को कहा।

इस शिकायत में कंपनी ने कुछ आबकारी अधिकारियों पर उनकी गैरकानूनी मांगों को नहीं मानने के चलते निशाना बनाने का आरोप लगाया है, जिससे राज्य में कंपनी का अल्कोहल का कारोबार प्रभावित हो रहा है।

अपने दो पन्नों के पत्र में धनखड़ ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वह जनसेवकों की जवाबदेही तय करें और कुछ निश्चित आबकारी अधिकारियों द्वारा अवैध मांग के आरोपों के संबंध में जांच कराएं।

इसके अलावा, राज्यपाल ने दक्षिण 24 परगना जिले के नूरपुर में स्थित आईएफबी एगरो की फैक्टरी में गत 25 को कथित तौर पर 150 हथियारबंद गुंडों द्वारा की गई तोड़-फोड़ का भी हवाला दिया, जिसके बाद से ही कंपनी ने वहां अपना काम बंद किया हुआ है।

उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री से अपील की कि वह इस मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Governor writes a letter to Mamta to conduct an inquiry on the complaint of the agricultural processing company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे