राज्यपाल ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार की जरूरत पर जोर दिया
By भाषा | Updated: January 27, 2021 22:45 IST2021-01-27T22:45:26+5:302021-01-27T22:45:26+5:30

राज्यपाल ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार की जरूरत पर जोर दिया
ईटानगर, 27 जनवरी अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ बी डी मिश्रा ने बुधवार को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और समृद्धि लाने के लिए सड़क ढांचे में सुधार की जरूरत पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सड़कों की उपलब्धता, उचित स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा और आर्थिक गतिविधियों से ग्रामीण आबादी आत्मनिर्भर बन सकेगी।
बैठक में ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) के मंत्री और शहरी विकास मंत्री भी मौजूद थे।
राज्यपाल ने बताया कि चांगलांग जिले में मियाओ से विजयनगर तक की सड़क पर अभी भी उचित ध्यान नहीं दिया गया है और सड़क पर प्रगति 'निराशाजनक' है।
राज्यपाल ने इस बात पर भी जोर दिया कि परियोजना में आवंटित निधि के प्रत्येक पैसे का उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए और मंत्रियों को धन और मानवशक्ति का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए सड़क परियोजना की बारीकी से निगरानी करने की सलाह दी जानी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।