तमिलनाडु के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दिवाली पर लोगों को शुभकामनाएं दी

By भाषा | Published: November 13, 2020 03:02 PM2020-11-13T15:02:36+5:302020-11-13T15:02:36+5:30

Governor of Tamil Nadu, Chief Minister wishes people on Diwali | तमिलनाडु के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दिवाली पर लोगों को शुभकामनाएं दी

तमिलनाडु के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दिवाली पर लोगों को शुभकामनाएं दी

चेन्नई, 13 नवंबर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी तथा विभिन्न दलों के नेताओं ने दिवाली पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं ।

अपनी शुभकामनाओं में पुरोहित ने कहा कि दिवाली त्योहार निराशा पर आशा, बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत के महत्व को दिखाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस पावन और खुशी के मौके पर मैं तमिलनाडु के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं । कामना है कि यह त्योहार हमारे राज्य और समूचे देश में खुशहाली, समृद्धि,सौहार्द्र, शांति लाए और सबका अच्छा स्वास्थ्य हो। अच्छाई और रोशनी की ताकत हमेशा कायम रहेगी। ’’

पलानीस्वामी ने अपने संदेश में कहा कि दिवाली ‘‘धर्म के राज और अहंकार की हार, अंधकार को भगाने तथा खुशहाली लाने का दिन है।’’ मुख्यमंत्री ने लोगों के जीवन में समृद्धि और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

पार्टी की एक विज्ञप्ति में अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेताओं, उपमुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक ओ पनीरसेल्वम तथा सह संयोजक पलानीस्वामी ने लोगों को शुभकामनाएं दी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरूगन ने अपने संदेश में कहा , ‘‘अच्छाई से लोगों की जिंदगी रोशन हो और धर्म भूमि भारत हमेशा दुनिया को मशाल की तरह राह दिखाए।’’

पीएमके संस्थापक एस रामदास और आईयूएमएल के शीर्ष नेता के एम खादर मोहिउद्दीन ने भी लोगों को पर्व पर शुभकामनाएं दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Governor of Tamil Nadu, Chief Minister wishes people on Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे