राज्यपाल ने अरुणाचल के पहले राज्य विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां जल्दी शुरू करने को कहा
By भाषा | Updated: September 24, 2021 21:03 IST2021-09-24T21:03:20+5:302021-09-24T21:03:20+5:30

राज्यपाल ने अरुणाचल के पहले राज्य विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां जल्दी शुरू करने को कहा
ईटानगर, 24 सितंबर अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (एपीएसयू) में शिक्षण संबंधी गतिविधियां जल्द से जल्द शुरू होनी चाहिए ताकि छात्रों को अवसर मिल सकें।
राजभवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने राज्य के शिक्षा मंत्री तबा तेदीर के साथ मुलाकात में कहा कि राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालय छात्रों को अवसर प्रदान करेगा, खासकर उन छात्रों को जो उच्च अध्ययन के लिए अरुणाचल प्रदेश से बाहर जाने का खर्च नहीं उठा सकते हैं।
एपीएसयू अरुणाचल प्रदेश का पहला राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालय है। सीमावर्ती राज्य में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और कुछ निजी विश्वविद्यालय हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल ने कहा कि सरकारी विश्वविद्यालयों की क्षमता के पूरक के रूप में बेहतर बुनियादी ढांचा, अच्छे शिक्षक और अन्य शैक्षणिक सुविधाओं वाले निजी विश्वविद्यालयों की आवश्यकता है।
मिश्रा ने निजी संस्थानों की उचित निगरानी का आह्वान करते हुए कहा, "राज्य सरकार को पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति देने से पहले निजी विश्वविद्यालयों के बुनियादी ढांचे, संकायों की अरुणाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के माध्यम से निगरानी करनी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।