गाज़ियाबाद की घटना पर राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री ने जताया शोक, मृतक‍ों के परिजनों को आर्थिक सहायता

By भाषा | Updated: January 3, 2021 17:18 IST2021-01-03T17:18:29+5:302021-01-03T17:18:29+5:30

Governor and Chief Minister expressed grief over Ghaziabad incident, financial assistance to the families of the deceased | गाज़ियाबाद की घटना पर राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री ने जताया शोक, मृतक‍ों के परिजनों को आर्थिक सहायता

गाज़ियाबाद की घटना पर राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री ने जताया शोक, मृतक‍ों के परिजनों को आर्थिक सहायता

लखनऊ, तीन जनवरी उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गाज़ियाबाद के मुरादनगर में शमशान घाट की छत गिरने से हुई कई लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

रविवार को राजभवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल पटेल ने मुरादनगर में शमशान घाट की छत गिरने के हादसे में हुई अनेक लोगों की मृत्यु पर शोक जताते हुए, दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।

सरकारी प्रवक्‍ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस हादसे में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मण्डलायुक्त, मेरठ एवं अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट देने को भी कहा है।

योगी ने घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Governor and Chief Minister expressed grief over Ghaziabad incident, financial assistance to the families of the deceased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे