सरकारें लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर गंभीर एवं चिंतित नहीं: मायावती

By भाषा | Published: July 11, 2021 10:53 AM2021-07-11T10:53:55+5:302021-07-11T10:53:55+5:30

Governments not serious and worried about rising inflation: Mayawati | सरकारें लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर गंभीर एवं चिंतित नहीं: मायावती

सरकारें लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर गंभीर एवं चिंतित नहीं: मायावती

लखनऊ, 11 जुलाई बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों पर रविवार को आरोप लगाया कि वे पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस जैसी रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर गंभीर एवं चिंतित नहीं हैं।

बसपा प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘‘देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं दूध आदि जैसी रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की कीमत जिस तरह लगातार बढ़ रही है, उससे महंगाई आसमान छू रही है और लोगों का जीवन दुःखी एवं त्रस्त कर रही है, लेकिन सरकारें इसके प्रति गंभीर एवं चिंतित नहीं हैं।''

उन्होंने इसे ‘‘अति दु:खद’’ बताते हुए ट्वीट किया, ''देश में हर तरफ छाई गरीबी, बेरोजगारी एवं महंगाई आदि की समस्या से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों को अपनी पूरी शक्ति एवं संसाधन लगाने होंगे, ताकि देश को निराशा के माहौल से निकाला जा सके और विकास को पटरी पर लाया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Governments not serious and worried about rising inflation: Mayawati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे