लाइव न्यूज़ :

सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर सरकार चिंतित, सऊदी, यूएई ने दिया मदद का आश्वासन- सूत्र

By अंजली चौहान | Updated: April 19, 2023 11:10 IST

बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के साथ बातचीत कर रहा है क्योंकि इन देशों की भूमिका अहम है।

Open in App

नई दिल्ली: सूडान में संकट के बीच फंसे कई भारतीयों को बचाने के लिए भारत सरकार हर सुनिश्चित कदम उठाने का आश्वासन दे रही है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि सूडान में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत विभिन्न देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के साथ बातचीत कर रहा है क्योंकि इन देशों की भूमिका अहम है। जानकारी के अनुसार, सूडान में स्थिति बहुत तनावपूर्ण है और इस समय लोगों की आवाजाही जोखिम भरी है। 

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सऊदी अरब और यूएई के समकक्षों से बात की है। मंत्रालय की ओर से  कहा गया है, "दोनों ने जमीनी स्तर पर अपने व्यावहारिक समर्थन का आश्वासन दिया है।"

मंत्रालय ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में हमारे राजदूत और लंदन में उच्चायुक्त अपनी-अपनी मेजबान सरकारों के संपर्क में हैं। हम संयुक्त राष्ट्र के साथ काम कर रहे हैं, जिसकी सूडान में पर्याप्त उपस्थिति है। 

दरअसल, सूडान में पिछले 6 दिनों से देश की सेना और एक अर्धसैनिक समूह के बीच लड़ाई के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस तनापूर्ण स्थिति में कथित तौर पर 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में भारत सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए कार्यरत है। 

मंत्रालय ने कहा कि खार्तूम में भारतीय दूतावास के साथ लागतार बातचीत जारी है और भारतीय समुदाय की स्थिति के बारे में नियमित रिपोर्ट प्राप्त कर रहे हैं।

बदले में दूतावास समुदाय और व्यक्तियों के साथ संपर्क में है। इस काम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने सूडान की स्थिति पर चेतावनी देते हुए कहा कि सूडान की सड़कों पर स्थिति बहुत तनावपूर्ण है और इस स्तर पर आंदोलन बहुत जोखिम भरा है।

हमारी प्राथमिकता है किआंदोलन से सुरक्षा व्यक्तियों की सुरक्षा और वह जहां है सुरक्षित रहें, मंत्रालय और दूतावास दोनों स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। 

भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय ने दी सलाह 

जानकारी के अनुसार, सूडान में भारतीय दूतावास ने सोमवार को एक नई सलाह जारी की है। इसमें भारतीयों से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने और शांत रहने का आग्रह किया।

दूतावास ने रविवार को कहा कि खार्तूम में गोली लगने से एख भारतीय नागरिक की मौत हो गई। सूडान में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सूचना और सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय ने पहले से ही एक 24X7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

टॅग्स :S Jaishankarभारतसऊदी अरबsaudi Arabia
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि