नक्सली हमले में शहीद राज्य के जवानों के परिजनों को सरकार देगी 50-50 लाख रुपये

By भाषा | Updated: April 4, 2021 22:05 IST2021-04-04T22:05:52+5:302021-04-04T22:05:52+5:30

Government will give 50-50 lakh rupees to the families of martyred soldiers in Naxalite attack | नक्सली हमले में शहीद राज्य के जवानों के परिजनों को सरकार देगी 50-50 लाख रुपये

नक्सली हमले में शहीद राज्य के जवानों के परिजनों को सरकार देगी 50-50 लाख रुपये

लखनऊ, चार अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षा बलों के जवानों की शहादत को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

रविवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने हमले में शहीद हुए अयोध्या के राजकुमार यादव तथा चन्दौली जिले के धर्मदेव कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

योगी ने प्रदेश के दोनों शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है, साथ ही परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जिलों की एक सड़क का नामकरण शहीद जवान के नाम पर करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीदों के परिवार के साथ है और इन परिवारों को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will give 50-50 lakh rupees to the families of martyred soldiers in Naxalite attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे