चिदंबरम ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने पर कहा-अगर कुछ होता है तो सरकार जिम्मेदार होगी

By भाषा | Published: December 6, 2019 05:33 AM2019-12-06T05:33:08+5:302019-12-06T05:33:08+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि यदि सरकार को लगता है कि गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है तो फिर ‘‘अगर कुछ होता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।’

Government will be responsible if anything happens: Chidambaram said on removal of SPG security of Gandhi family | चिदंबरम ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने पर कहा-अगर कुछ होता है तो सरकार जिम्मेदार होगी

चिदंबरम ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने पर कहा-अगर कुछ होता है तो सरकार जिम्मेदार होगी

Highlights राजीव गांधी की लिट्टे के आतंकवादियों ने 21 मई 1991 को हत्या कर दी थी। प्रियंका गांधी के आवास पर 26 नवंबर को सुरक्षा में सेंध के बाद कांग्रेस ने एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के मुद्दे पर सरकार पर हमला तेज कर दिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि यदि सरकार को लगता है कि गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है तो फिर ‘‘अगर कुछ होता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।’’ पिछले महीने केंद्र द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाकर उसे ‘‘जैड प्लस’’ सुरक्षा दिए जाने को लेकर चिदंबरम ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की।

राजीव गांधी की लिट्टे के आतंकवादियों ने 21 मई 1991 को हत्या कर दी थी। आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में बुधवार को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘यदि सरकार को लगता है कि गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा की जरूरत नहीं है या वह इसका हकदार नहीं है तो फिर अगर कुछ होता है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। लेकिन गांधी परिवार काफी शिष्ट रहा है और कहा -अच्छा है, यह आपका निर्णय है, ठीक है।’’

प्रियंका गांधी के आवास पर 26 नवंबर को सुरक्षा में सेंध के बाद कांग्रेस ने एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के मुद्दे पर सरकार पर हमला तेज कर दिया है। जैड प्लस सुरक्षा के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सीआरपीएफ के कमांडो सुरक्षा प्रदान करते हैं। 

Web Title: Government will be responsible if anything happens: Chidambaram said on removal of SPG security of Gandhi family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे