‘चुनावी फाइनेंसरों’ से हाथ छुड़ाकर अन्नदाताओं के हाथ थामे सरकार: कांग्रेस

By भाषा | Updated: December 14, 2020 22:11 IST2020-12-14T22:11:42+5:302020-12-14T22:11:42+5:30

Government to help the donors by releasing hands from 'electoral financiers': Congress | ‘चुनावी फाइनेंसरों’ से हाथ छुड़ाकर अन्नदाताओं के हाथ थामे सरकार: कांग्रेस

‘चुनावी फाइनेंसरों’ से हाथ छुड़ाकर अन्नदाताओं के हाथ थामे सरकार: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर कांग्रेस ने किसान संगठनों की भूख हड़ताल की पृष्ठभूमि में सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उसे अपने ‘चुनावी फाइनेंसरों’ से हाथ छुड़ाकर अन्नदाताओं के हाथ थामने चाहिए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘73 सालों में ये भी पहली बार है कि देश का पेट भरने वाला किसान पूरे देश में अनशन पर है और कितने अच्छे दिन लाएंगे, मोदी जी!’’

उन्होंने कहा, ‘‘चुनावी फाइनेंसरों से हाथ छुड़ा, अन्नदाताओं का हाथ थामिए, उनके आंसू पोछिए और माफ़ी मांग तीनों काले क़ानून ख़त्म करें।’’

गौरतलब है कि दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर सोमवार को करीब 32 किसान संगठनों के नेता केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में एक दिन के लिए भूख हड़ताल पर बैठे तथा देश के अन्य हिस्सों में कई किसानों ने इन कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किए।

इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में से सिर्फ 10 फीसदी राशि जारी होने और फेसबुक की ओर से भारत में दक्षिणपंथी समूहों के खिलाफ कदम नहीं उठाए जाने का दावा करने वाली खबरों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘चुनावी जुमला- 15 लाख अकाउंट में। कोरोना जुमला- 20 लाख करोड़ का पैकेज!’’

कांग्रेस नेता ने फेसबुक प्रकरण का हवाला देते हुए दावा किया, ‘‘फिर से पुष्टि हुई है कि भारत में फेसबुक पर आरएसएस-भाजपा का नियंत्रण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government to help the donors by releasing hands from 'electoral financiers': Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे