सरकार अपने ही लोगों के खिलाफ कड़ा रूख रखती है लेकिन चीनी सैनिकों का स्वागत करती है: महबूबा

By भाषा | Updated: October 4, 2021 15:36 IST2021-10-04T15:36:34+5:302021-10-04T15:36:34+5:30

Government takes tough stand against its own people but welcomes Chinese soldiers: Mehbooba | सरकार अपने ही लोगों के खिलाफ कड़ा रूख रखती है लेकिन चीनी सैनिकों का स्वागत करती है: महबूबा

सरकार अपने ही लोगों के खिलाफ कड़ा रूख रखती है लेकिन चीनी सैनिकों का स्वागत करती है: महबूबा

श्रीनगर, चार अक्टूबर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के स्पष्ट संदर्भ में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को आरोप लगाया कि जहां कहीं भी मानवाधिकारों और गरिमा को ठेस पहुंची है, वहां धारा 144 लागू करना केंद्र के पसंदीदा नजरिये के रूप में सामने आया है।

उन्होंने दावा किया कि सरकार अपने ही लोगों के खिलाफ कड़ा रूख रखती है लेकिन चीनी सैनिकों का बाहें खोल कर स्वागत करती है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी।

कई विपक्षी नेताओं ने रात में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया।

पीडीपी प्रमुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जहां भी मानवाधिकारों और गरिमा को कुचला जाता है, वहां धारा 144 लागू करना भारत सरकार के पसंदीदा दृष्टिकोण के रूप में सामने आया है। यह सरकार अपने ही लोगों के साथ कड़े रूख का उपयोग करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाती, लेकिन खुले हाथों से चीनी सैनिकों का स्वागत करती है।’’

उन्होंने पूछा, ‘‘2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर में किए गए उत्पीड़न की तुलना भी नहीं की जा सकती है। जम्मू-कश्मीर में उदासीनतापूर्ण रवैये के साथ जो कुछ शुरू हुआ था, वह अब पूरे देश में फैल गया है। हम कब बोलेंगे?’’

लखीमपुर खीरी की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश नया जम्मू-कश्मीर बन गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश ‘नया जम्मू-कश्मीर’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government takes tough stand against its own people but welcomes Chinese soldiers: Mehbooba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे