कंगना से पदमश्री पुरस्कार वापस ले सरकार:शहीद चंद्रशेखर आजाद के भतीजे की चेतावनी
By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:34 IST2021-11-22T20:34:37+5:302021-11-22T20:34:37+5:30

कंगना से पदमश्री पुरस्कार वापस ले सरकार:शहीद चंद्रशेखर आजाद के भतीजे की चेतावनी
जींद (हरियाणा), 22 नवंबर देश के लिए 2014 से असली आजादी बताने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को शहीद चंद्रशेखर आजाद के भतीजे एवं हिंदू रिपब्लिकन आर्मी के अध्यक्ष पंडित सुजीत आजाद ने तुरंत गिरफ्तार करके मृत्युदंड देने की मांग की है।
आजाद ने कहा, ‘‘ इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि एक अभिनेत्री शहीदों का अपमान करती हैं और सरकार उस पर राष्ट्रद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करके गिरफ्तार नहीं करती है। केंद्र सरकार तुरंत उनसे पदमश्री छीन कर गिरफ्तार करें,अन्यथा देश भर में एक माह बाद आंदोलन चलेगा जिसे रोकना सरकार के बस की बात नहीं होगी।’’
उन्होंने यहां एक समारोह में कहा कि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके, इसके लिए केंद्र सरकार को ऐसे विवादित बयान देने वालों पर कठोर कार्रवाई करनी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जिन शहीदों के बलिदान से आज देश आजादी की सांस ले रहा है, उनका अपमान इस देश की जनता कदापि सहन नहीं करेगी। सुजीत आजाद ने कहा कि कंगना को सजा न देने पर एक माह बाद जो आंदोलन होगा, उसमें बॉलीवुड का भी बहिष्कार होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।